राजधानी भुवनेश्वर स्थित खारबेल भवन में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के हाथों 5,567.5 करोड़ रुपये लागत की 26 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण हुआ।

इसमें 23 योजनाओं की आधारशिला रखी गई, जिनमें औद्योगिक योजनाओं पर 4,858 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव है। अन्य तीन योजनाआंे पर 709 करोड़ रुपये निवेश करने का प्रस्ताव है। इन योजनाओं से कुल 9,168 लोगों के लिए रोजगार उत्पन्न होगा।
मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा कि देश में ओडिशा का विकास व्यापार के क्षेत्र में बहुत तेजी से हो रहा है। पिछले 20 सालों में राज्य में 130 बड़ी शिल्प संस्थाओं ने 3.3 लाख करोड़ रुपये का पूंजी निवेश किया है।
बौद्ध जिला के हरभंग में आदित्य बिरला ने सौर ऊर्जा की योजना के नवीनीकरण के लिए 352.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जाजपुर के कलिंगनगर में जिंदल स्टेनलेस कोल्ड रोलिंग मिलने 265 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया गया है।
23 शिलान्यास हुई योजनाएं उर्जा, खनिज संपदा, खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन, रासायनिक खाद, प्लास्टिक, फार्मास्युटिकल और टेक्सटाइल क्षेत्र से जुड़ी हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal