महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर उद्धव ठाकरे आज अयोध्या जा रहे हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत के मुताबिक उद्धव 7 मार्च को दोपहर में रामलला के दर्शन करेंगे.

इस बीच, शिवसेना ने कहा कि जनता के मन में अविश्वास की किरणों का रूपांतरण विश्वास की किरणों में करने का कमाल ‘ठाकरे सरकार’ने 100 दिनों में कर दिखाया जबकि कुछ लोग (बीजेपी) दावा कर रहे थे कि उद्धव सरकार 80 दिन से ज्यादा नहीं चलेगी.
शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया है कि उद्धव ठाकरे का अयोध्या दौरा निस्वार्थ है. महाराष्ट्र में तीन अलग-अलग विचारधाराओं के लोग एक हुए और सरकार बनाई.
यह सरकार देश के संविधान के अनुसार चल रही है. उद्धव ठाकरे की अयोध्या यात्रा को लेकर विपक्षी तमाम तरह के सवाल उठा रहे थे. लेकिन उद्धव की यह यात्रा उनके मुंह पर तमाचा है.
शिवसेना ने कहा कि 100 दिनों की उपलब्धि लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अयोध्या जा रहे हैं और श्रीराम के चरणों में कार्यों का फूल अर्पण करने वाले हैं तो उनका स्वागत किया जाना चाहिए.
कुछ सरकारें सिर्फ दिन बिताती हैं या दिन गिनती रहती हैं. 15 दिन हो जाने पर ही विज्ञापन के रूप में उत्सव मनाया जाता है. महाराष्ट्र में गत 100 दिनों में ऐसे विज्ञापनबाजों की राजनीति का मुखौटा फट चुका है. उन मुखौटेबाजों की होली जलाकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अयोध्या के लिए निकले हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal