आवाज के साथ ग्लैमरस लुक की मालकिन भी हैं ये 10 Punjabi Singers

शादी हो या कोई भी पार्टी, पंजाबी गानों के बिना उन्हें एन्जॉय कर पाना इंडियन्स के लिए मुश्किल है। यो यो हनी सिंह, मीका सिंह, दलेर मेहंदी समेत कई पंजाबी सिंगर्स के म्यूजिक पर हम बरसों से थिरकते आए हैं। इन बड़े मेल सिंगर्स के पीछे फीमेल सिंगर्स की आवाज कहीं दब जाती है। इस पैकेज के जरिए एक नजर डालते हैं उन पंजाबी फीमेल सिंगर्स पर, जो आवाज, पॉपुलैरिटी के साथ-साथ खूबसूरती की भी मालकिन हैं।
  
punjabi_female_singers_1_ नेहा कक्कड़
लंदन ठुमकदा…, कर गई चुल…, काला चश्मा… जैसे कई पार्टी नंबर गा चुकीं नेहा कक्कड़ का जन्म उत्तराखंड में हुआ। बॉलीवुड के साथ-साथ वे कई पंजाबी नंबर्स गा चुकी हैं। इतना ही नहीं, उन्हें पीटीसी पंजाबी म्यूजिक अवॉर्ड में बेस्ट पॉप वोकलिस्ट का अवॉर्ड भी मिल चुका है। गिप्पी ग्रेवाल के साथ ‘Patt Lainge’ नेहा के पॉपुलर पंजाबी नंबर्स में से एक है। सिंगिंग के साथ साथ नेहा अपने ग्लैमरस लुक के लिए भी मशहूर हैं।
 
 जैसमीन सैंडल्स
जलंधर में जन्मी सिंगर जैसमीन सॉन्ग राइटर, परफॉर्मर और सिंगर हैं। उनका डेब्यू सॉन्ग मुस्कान (2008) काफी पॉपुलर हुआ था। 2014 में उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘किक’ के गाने यार न मिले… को आवाज दी थी। गुलाबी (2012), इश्क द सुट्टा (2016), रात जश्न दी (2016) उनके पॉपुलर गाने रहे हैं। बेहतरीन आवाज के साथ जैसमीन अपने बोल्ड लुक के लिए भी पहचानी जाती हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com