न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने माना कि भारतीय टीम ने 50 रन और बनाए होते, तो हमारे लिए स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण होती. न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट को चौथे दिन के खेल की शुरुआत में 10 विकेट से जीता था, लेकिन उन्होंने दूसरे टेस्ट को सोमवार को मैच के तीसरे दिन ही सात विकेट से अपने नाम कर लिया.

विलियमसन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह शानदार प्रदर्शन था, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि इस नतीजे से यह पता नहीं चलता है कि मैच कितना प्रतिस्पर्धी था. भारत ने अगर 50 रन और बनाए होते तो यह मुकाबला बराबरी का लगता.’
उपमहाद्वीप से उलट यहां दोनों टेस्ट मैचों की पिच से गेंद और बल्ले के बीच बराबरी का मुकाबला था, जहां रन बनाना थोड़ा मुश्किल था. उन्होंने कहा, ‘पिच के लिहाज से दोनों मैचों में गेंद और बल्ले का बराबरी का मुकाबला था और रन बनाना आसान नहीं था.
आपको थोड़ी किस्मत का साथ चाहिए था और गेंदबाज पर दबाव बनाने की कोशिश करनी चाहिए. पिछले दो मैचों में टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.’
विलियमसन ने हालांकि माना कि यहां पिच तेज गेंदबाजों के ज्यादा मुफीद थी. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है दोनों पिचें तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार थीं. ऐसी परिस्थितियों में भी वेलिंगटन में जिस तरह से हमने पहली पारी में बल्लेबाजी कर प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया वह देखना शानदार था.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal