वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल की अचानक तबियत खराब हो गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अस्पताल में लेटे हुए की तस्वीर शेयर की है। लेकिन अच्छी खबर यह है कि वह ज्यादा तकलीफ में नहीं हैं, क्योंकि गेल के हाथ में ग्लूकोज की बॉटल लगी है, पर वे हंसते नजर आ रहे हैं।
इस फोटो में वो विक्टरी का इशारा कर रहे हैं लेकिन अचानक उनकी ये हालत कैसे हुई इस पर सस्पेंस बना हुआ है।
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके उनका हाल जानना चाहा। उन्हें ट्वीट करते कहा कि सारी दुनिया के किंग आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे और लंबी उम्र जिओगे पर आपको हुआ क्या है। जिसके बाद गेल ने जवाब में ट्वीट करते हुए कहा, आपके केयर के लिए धन्यवाद, कारण बाद में बताउंगा’।