जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के उपाध्यक्ष पद से कुछ दिन पहले ही निकाले गए प्रशांत किशोर आजकल नीतीश पर हमलावर हैं। प्रशांत किशोर ने सोमवार को ट्वीट कर नीतीश कुमार के 200 सीटें जीतने के दावे और दिल्ली हिंसा पर चुप रहने को लेकर हमला बोला।

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को टैग करते हुए ट्वीट किया कि पटना में जेडीयू कार्यकर्ता की ‘भारी भीड़’ को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने 200 सीटें जीतने का दावा किया, लेकिन यह नहीं बताया कि 15 साल के उनके ‘सुशासन’ के बावजूद बिहार आज भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य क्यों हैं। इसके अलावा यह बुरा लगा कि उनकी ओर से दिल्ली हिंसा पर एक शब्द भी नहीं बोला गया।
बता दें कि रविवार को नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर पटना के गांधी मैदान में जेडीयू का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था।
इस सम्मेलन में उम्मीद से कम भीड़ जुटने पर प्रशांत किशोर ने ‘भारी भीड़’ कहकर तंज कसा। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने दावा किया कि हम (एनडीए) इस साल होने वाले चुनाव में 200 से अधिक सीट जीतेंगे।
वहीं विपक्षी महागठबंधन में शामिल रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने गांधी मैदान में जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन पर तंज कसते हुए कहा कि यहां तो हालत यह है कि पहाड़ खोदने के बाद चुहिया भी नहीं निकली’। कुशवाहा ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार पूरी तरह बेनकाब हो गए और अब भीड़ की चुहिया तलाशने में जुटे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal