आजकल सेक्स के लिए नए-नए तरीके अपनाये जाते है। ये मिथ है कि नशे की हालत में सेक्स करने से व्यक्ति अधिक एन्जॉय करता है. जबकि ऐसा नहीं है। दरअसल, नशे के दौरान व्यक्ति की इंद्रियां क्षीण पड़ने लगती हैं, जिससे उसे समय से पहले ही नींद आने लगती है।
ऐसे में यदि नशा करके व्यक्ति सेक्स करता है तो वो ना सिर्फ जल्दी थक जाता है, बल्कि जल्दी ही उसे नींद आ जाती है। इससे उसके पार्टनर को भी ठीक तरह से सेक्स संतुष्टि नहीं हो पाती।
इसके अलावा नशे में होने के कारण लोग सेक्स को लेकर इतना बहक जाते है, कि कंडोम का इस्तेमाल तक नहीं करते। फिर इसका खामियाजा उन्हें अनचाहे गर्भ के रूप में भोगना पड़ता है।
इसलिए हमारी आपको यही सलाह होगी कि आप जब भी सेक्स करे तो किसी भी प्रकार का नशा ना करे। इस तरह आप सेक्स और प्यार दोनों ही फीलिंग को महसूस कर सकेंगे।