चीन में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 2744 हो गई है, वहीं 78497 लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। चीन के स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने गुरुवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के प्रकोप पर अप्रैल के अंत तक नियंत्रण कर लिया जाएगा।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट समाचार पत्र ने चीन के शीर्ष श्वास संबंधी बीमारियों के विशेषज्ञ झोंग नानशन के बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘हालांकि वुहान में ही इसका सबसे अधिक कहर है, क्योंकि बाकी अन्य शहरों में हमने इसका इतना प्रकोप नहीं देखा।’
उन्होंने आगे कहा, ‘यह 15 फरवरी के बाद मामलों की संख्या घटने लगी। हमारा पूवार्नुमान कुछ अन्य विदेशी आधिकारिक विशेषज्ञों से मिलता जुलता था और हमें विश्वास है कि यह महामारी अप्रैल में नियंत्रण में होगी।’
चीन के बाहर, गुरुवार सुबह तक, पुष्टि किए गए मामलों की संख्या दक्षिण कोरिया (1595), जापान (894), इटली (447), ईरान (139), सिंगापुर (93), हांगकांग (91), अमेरिका (60), थाईलैंड (40), बहराईन (33) ताइवान (31), ऑस्ट्रेलिया (23), मलेशिया (22), जर्मनी (24), फ्रांस (18), कुवैत (18), वियतनाम (16), ब्रिटेन (13), संयुक्त अरब अमीरात (13), कनाडा (12), स्पेन (12), मकाऊ (10), ईराक (पांच), क्रोएशिया (तीन), भारत (तीन), फिलीपींस (तीन), ओमान (दो), फिनलैंड (दो), रूस (दो), पाकिस्तान (दो), अफगानिस्तान (एक), इजरायल (दो), ऑस्ट्रिया (दो), जॉर्जिया (एक), अल्जेरिया (एक), रोमानिया (एक), ब्राजिल (एक), स्विजरलैंड (एक), नॉर्थ मेसेडोनिया (एक), नॉवेर् (एक) मिस्र (एक), लेबनान (एक), कंबोडिया (एक), नेपाल (एक), श्रीलंका (एक), स्वीडन (एक) और बेल्जियम (एक) है।