बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का कल यानी 5 जनवरी को अपना 31वां जन्मदिन था। लेकिन दीपिका ने अपना जन्मदिन हिन्दुस्तान में नहीं बल्कि मैक्सिको में मनाया और हॉलीवुड स्टार विन डीजल ने दीपिका के जन्मदिन को खास तरीके से मनाया।
दीपिका के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए विन डीजल ने न सिर्फ चॉकलेट केक अरेंज किया बल्कि बर्थडे सॉन्ग भी गाया। अपने बर्थडे केक और सॉन्ग को सुनकर दीपिका काफी एक्साइटेड नजर आईं।
दरअसल दीपिका पादुकोण जल्द ही अपनी पहली हॉलीवड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में नजर आने वाली है। ये फिल्म 14 जनवरी को रिलीज होगी। लिहाजा अपने बर्थडे पर भी दीपिका अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त नजर आईं। फिल्म के प्रमोशन के लिए वह खासतौर पर मैक्सिको गई हुई हैं
आपको बता दें कि विन ने दीपिका को इस्टाग्राम पर स्पेशल तरीके से भी विश किया था। दरअसल, विन ने दीपिका की ‘ट्रिपल एक्स:रिटर्न ऑफ द जेंडर केज’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘एक बेहतरीन इंसान को जन्मदिन की बधाई..बहुत ही प्रतिभावान, अद्भुत और शानदार। तुम्हें जानना और तुम्हें दोस्त कहना मेरी खुशकिस्मती है।’