नई दिल्ली (6 जनवरी): हाल ही में सेवा निवृत्त हुए पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल रहील शरीफ को सऊदी अरब के नेतृत्व में बनी सुन्नी मुस्लिम देशों की संयुक्त सेना की कमान सौपी गयी है। यह जानकारी पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दी है। संयुक्त सेना का मुख्यालय रियाद में बनाया गया है। कहने के लिये इस संयुक्त सेना का गठन आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए किया गया है लेकिन आजकल ये सेना यमन में ही उलझी हुई है। पाकिस्तान ने संयु्क्त सेना में शामिल होने से इंकार कर दिया था। बाद में लॉजिस्टिक-ट्रेनिंग सपोर्ट के बहाने इसमें शामिल हुआ था।