महिलाएं हर काम पूरी शिद्दत से करती हैं लेकिन जब फाइनेंशियल प्लानिंग की बात आती है तो वह काफी पीछे रह जाती हैं।
महिला बैंकों और बीमा कंपनियों की तरफ से कई तरह के अतिरिक्त लाभ दिए जाते हैं। इनमें विशेष फीचर्स वाले सेविंग अकाउंट, कम ब्याज दर वाले होम लोन से लेकर हेल्थ इंश्योरेंस शामिल हैं।
स्पे. सेविंग अकाउंट
कई बैंक महिलाओं के लिए विशेष सेविंग अकाउंट की पेशकश करते जैसे, भारतीय स्टेट बैंक होम लोन पर महिलाओं को 0.5 फीसदी की छूट देता है। यस बैंक का यस ग्रेस, एचडीएफसी का वीमेंस सेविंग्स अकाउंट, कोटक महिंद्रा का सिल्क, एक्सिस बैंक का वीमेंस सेविंग्स अकाउंट भी इस तरह की सुविधा देते हैं।
छोटी बचत के लिए कई स्कीम
गैर कामकाजी महिलाओं को छोटी बचत के लिए बैंक से लेकर पोस्ट आफिस तक कई विकल्प मौजूद है। जहां कम जोखिम में ज्यादा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है।
कामकाजी महिलाओं के लिए हैं ऑप्शन
कामकाजी महिलाओं को बेहतर टैक्स प्लानिंग के लिए ईएलएसएस, पीपीएफ, टैक्स सेविंग एफडी के अलावा सुकन्या समृद्धि अकाउंट जैसे कई विकल्प है। जहां वे निवेश करके टैक्स बचा सकती हैं।
जीवन बीमा की पॉलिसी
एचडीएफसी लाइफ, एलआईसी, बिड़ला सन लाइफ और कुछ हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों ने विशेष तौर पर महिलाओं के लिए बीमा पॉलिसी मुहैया कराती हैं। ये पॉलिसी महिलाओं की विभिन्न बीमारियों को कवर करती हैं।