1985 बैच के आईएएस अफसर राजेंद्र कुमार तिवारी को प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। बता दें कि वह अभी तक कार्यवाहक के तौर पर मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारियां संभाल रहे थे।
31 अक्तूबर 2019 को अनूप चंद्र पांडेय के सेवा से रिटायर होने के बाद से राजेंद्र कुमार तिवारी ने ये पद संभाला था, अब उन्हें पूर्णकालिक मुख्य सचिव बना दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अनूप चंद्र पांडेय को 30 जून 2018 को प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया था। अनूप चंद्र पांडेय की फरवरी 2019 में सेवानिवृत्ति की तारीख आई तो सरकार ने केंद्र की सहमति लेकर छह महीने का सेवाविस्तार दे दिया।
सेवा विस्तार की अवधि 31 अक्तूबर 2019 को पूरा होने के साथ ही अनूप रिटायर हो गए। जिसके बाद कार्यभार आरके तिवारी को सौंपा गया था।