दिल्ली के जामिया इलाके में नागिरकता कानून के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन जारी: माहौल हुआ गर्म

जामिया में एक बार फिर माहौल गर्म हो गया है. जामिया के गेट नंबर पांच के पास कुछ लोग जबरदस्ती घुस गए और नारेबाजी करने लगे. बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने जामिया के खिलाफ नारेबाजी की.

भीड़ में जुटे लोगों ने देश के गद्दारों को गोली मारो.. जैसे नारे लगाते हुए जामिया प्रदर्शन स्थल की तरफ घुसने की कोशिश की. हालांकि पुलिस वक्त पर पहुंच गई और लोगों को समझाने की कोशिश हो रही है. नारेबाजी करने वाले लोगों और पुलिस के बीच बातचीत चल रही है.

जामिया इलाका बीते कई दिनों से बेहद संवेदनशील इलाका बना हुआ है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया में रविवार रात फिर फायरिंग की घटना हुई थी. यह फायरिंग जामिया के गेट नंबर पांच पर ही हुई थी. फायरिंग के दौरान दो संदिग्ध देखे गए थे.

रात में फायरिंग की सूचना मिलते ही जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर लोग जुट गए थे और प्रदर्शन शुरू हो गया था. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि जामिया नगर के एसएचओ घटनास्थल का जायजा लिया. इस इलाके में फायरिंग की यह तीसरी घटना है.

गौरतलब है कि विरोध प्रदर्शनों को दौरन हिंसा को रोकना दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को धरने के 50 से ज्यादा दिन हो गए हैं. हाल ही में दिल्ली में हुई फायरिंग की घटना के बाद शाहीन बाग में अब सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.

सोमवार शाम इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात कर दिया गया. वहीं, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान भी शाहीन बाग पहुंचे हैं.

फोर्स की तैनाती एहतियात के तौर पर की गई है. यहां पिछले 50 दिन से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है.

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार जब तक यह कानून वापस नहीं लेती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. हाल के कुछ दिनों में यहां से गोलीबारी की भी खबरें भी हैं. पुलिस ने फायरिंग करने वालों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com