HMD Global इस साल एक साथ कई स्मार्टफोन बाजार में उतारने की प्लानिंग कर रही है। पिछले समय से चर्चा है कि कंपनी Nokia 5.2 समेत Nokia 8.2 5G और Nokia 1.3 पर काम कर रही है और इन्हें जल्द ही बाजार में उतारा जा सकता है।
वहीं हाल ही में सामने आई लीक्स के अनुसार कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स को इस महीने बार्सिलोना में आयोजित होने वाले MWC 2020 लॉन्च कर सकती हैं।
यह इवेंट 24 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा। वहीं अब Nokia 5.2 स्मार्टफोन की हैंड्स ऑन इमेज लीक हुई है और इसमें फोन का क्वाड कैमरा सेटअप दिखाया गया है।