अमेरिका में ट्रम्प संग जश्न मनाएगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस?

mansvi-mamgaiबॉलीवुड गलियारों से खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में एक्ट्रेस मनस्वी ममगई भी एक डांस परफार्म करेंगी। मनस्वी पूर्व मिस इंडिया भी रह चुकी हैं। वो पहले से ही ट्रंप की बड़ी समर्थक रही हैं। उनके साथ वो समारोह का हिस्सा भी रहेंगी। 

मनस्वी ममगई, ट्रंप के इवेंट डांस ग्रुप को करेंगी लीड 

खबरों की मानें तो मनस्वी ट्रंप के इवेंट में एक बॉलीवुड डांस ग्रुप को लीड करेंगी। चार घंटे तक चलने वाले इस इवेंट में ट्रंप के हजारों समर्थक होंगे। जहां तक सवाल मनस्वी के बॉलीवुड कनेक्शन का है तो मनस्वी ने साल 2014 में सुपरस्टार अजय देवगन के साथ फिल्म ‘एक्शन जैकसन’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।

इससे पहले वह साल 2010 में मिस इंडिया का ख‍िताब जीत चुकी हैं। साल 2008 में उन्होंने मिस टूरिज्म इंटरनेशनल का ख‍िताब जीता था। मनस्वी इंडि‍यन मॉडलिंग जगत का एक बड़ा चेहरा हैं। वह कई बड़े ब्रांड्स की कैंपेन का हिस्सा रह चुकी हैं। नए साल में अमेरिका को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com