दिल्ली के सियासी रण के बीच गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बेशक ज्यादा कुछ कहने से इंकार से किया, लेकिन उन्होंने सलाह दी कि संविधान की रक्षा करना देशवासियों की जिम्मेदारी है। देश जब-जब देश कठिन हालात से गुजरेगा, संविधान ही सबकी रक्षा करेगा।

अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार की तरफ से छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद बोल रहे थे।
केजरीवाल ने इस मौके पर हम होंगे कामयाब, एक दिन… गीत गाकर लोगों से एकजुट होने की अपील की। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर नागरिक को मिलकर भारत को एक महान देश बनाना है।
भारत को दुनिया का नेतृत्व करना है। भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना है। इस दौरान केजरीवाल ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। केजरीवाल ने कहा कि अभी चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता लागू है। इससे कानूनन पिछले सालों जैसी ढेर सारी बातें नहीं हो सकेंगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal