Shahrukh Khan के बेटे आर्यन खान और उनके डेब्यू को लेकर बॉलीवुड में आए दिन बात होती रहती है।
किसी को लगता है कि उनका डेब्यू नव्या नवेली नंदा यानि कि अमिताभ बच्चन की नातिन के साथ होगा तो कोई उनका नाम श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर के साथ जोड़ देता है। लेकिन अब उनके गॉडफादर करण जौहर ने उनके डेब्यू से जुड़ी बातें बताईं। एक इंटरव्यू में करण ने कहा कि ज़ाहिर सी बात है कि आर्यन जब भी डेब्यू करेगा उसमें मेरा बहुत बड़ा रोल होगा। वो मेरा बच्चा है, उसे लॉन्च करने को लेकर मेरी बहुत सारी ख्वाहिशें हैं। करण जौहर ने बताया कि मैं बचपन से आर्यन को लेकर बहुत सतर्क रहा हूं। जब भी वो कोई नई तस्वीर भी डालता है तो मैं उससे ज़रूर पूछता हूं कि ये कौन है। कहां दोस्ती हुई वगैरह वगैरह। मैंने उसे गोद में खिलाया है तो मेरे लिए उसका लॉन्च काफी खास होगा।
फिलहाल तो आर्यन 4 साल का कोर्स कर रहा है लंदन में। जब वो वापस आएगा तब अगर वो तय करता है कि उसे फिल्में करनी हैं तो फिर उसके लॉन्च की तैयारी मैं खुद करूंगा। हालांकि करण को लगता है कि वो और शाहरूख एक ही फ्रेम में धमाकेदार लगेंगे लेकिन फिलहाल ये सब बाद में तय किया जाएगा। लेकिन हां आर्यन के डेब्यू के लिए मैं खुद बहुत ही ज़्यादा नर्वस रहूंगा। ये तो हुई करण जौहर की बात लेकिन बॉलीवुड में कड़क मम्मी पापा की पूरी फौज है ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal