बीजिंग में गुरुवार को वायु प्रदूषण के मद्देनजर नारंगी अलर्ट जारी किया गया। बीजिंग नगरपालिका पर्यावरणीय बचाव ब्यूरो के मुताबिक, बीजिग, तिआननिज, हेबेई और हेनान में कुहासे का अनुमान जताया गया था।
यह अलर्ट शुक्रवार से रविवार तक जारी रहेगा। आपातकाल योजना के तहत प्रदूषकों का उत्सर्जन करने वाले भारी वाहन और निर्माणाधीन सामग्री ले जाने वाले ट्रकों के सड़कों पर चलने पर पाबंदी है।
बीजिंग में प्रदूषण के लिए चार स्तरीय अलर्ट प्रणाली है जिसमें सर्वाधिक खराब स्थिति के लिए लाल, उससे बेहतर के लिए नारंगी फिर पीली और नीली चेतावनी प्रणाली है। नारंगी अलर्ट का मतलब है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक पिछले तीन दिनों से 200 से अधिक है।