यूक्रेन विमान हादसे मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है। ईरान के कोर्ट ने इसकी जानकारी दी है। इस हादसे में विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी।
कोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि मामले व्यापक जांच हुई और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी।
बता दें कि पिछले दिनों यूक्रेन के विमान को गलती से मार गिराए जाने की बात ईरान ने कबूली थी। ईरान ने कहा कि मानवीय गलती के कारण ऐसे हुआ है।
इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। रूहानी ने मंगलवार को देश की न्यायपालिका को आगे की जांच के लिए विशेष अदालत से जांच कराने का आग्रह किया।