पिछले विधानसभा चुनाव में जीरो पर आउट हुई कांग्रेस इस बार फ्रंट फुट पर खेलकर सभी विपक्षियों को आउट करने की तैयारी में है। पार्टी का दावा है कि विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर जीत का परचम लहराएगी।

पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की सरकार के 15 वर्ष के विकास कार्यों व नीतियों के दम पर जीत का लक्ष्य हासिल करेगी। दावा यह भी है कि जेजे कॉलोनी व अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की पहल भी कांग्रेस ने ही की थी। कांग्रेस के 15 बनाम आम आदमी पार्टी के पांच साल में किए विकास कार्यों को जनता के सामने पेश किया जाएगा।
कांग्रेस ने 15 वर्ष में 28 अस्पताल खुलवाए, आप सरकार का पांच वर्षों में आंकड़ा शून्य। इस दौरान नौ यूनिवर्सिटी की शुरुआत की गई, लेकिन मौजूदा सरकार से दिल्ली के युवाओं को नए विश्वविद्यालयों का सपना अधूरा रह गया।
एक भी विश्वविद्यालय की शुरुआत नहीं हुई। कांग्रेस के कार्यकाल में 6200 सीएनजी बसें डीटीसी के बेड़े में शामिल हुईं, जबकि आम आदमी पार्टी के चार वर्ष के कार्यकाल में एक बस ही।
पूरी दिल्ली का समर्थन कांग्रेस के साथ है। कांग्रेस पार्टी ने कभी किसी खास वर्ग के हित में नहीं, बल्कि सभी के लिए बेहतर काम किया है। जनता को विकास चाहिए। युवकों को रोजगार चाहिए और पूर्वांचलियों को सम्मान चाहिए। इसके दम पर ही जीत दर्ज करेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal