स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने 2020 में McLaren एडिशन लांच किया

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने लास वेगास में चल रहे सीईएस 2020 (CES 2020) इवेंट में खास तकनीक वाला कॉन्सेप्ट वन स्मार्टफोन McLaren एडिशन को पेश किया है।

कंपनी ने इस डिवाइस के लिए ऑटोमोबाइल कंपनी McLaren के साथ साझेदारी है। इस फोन की खासियत है कि इसका बैक पैनल इलेक्ट्रॉनिक है।

इसका मतलब है कि कॉन्सेप्ट वन का बैक कैमरा पिक्चर क्लिक करने के बाद अपने-आप हाइड हो जाता है। वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि यह तकनीक कैमरा को हाइड करने के लिए मात्र 0.7 सेकेंड का समय लेती है। हालांकि, कंपनी ने इस फोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है। तो आइए जानते हैं वनप्लस के इस फोन के बारे में…

वनप्लस कॉन्सेप्ट वन मॉडल में इस्तेमाल होने वाली तकनीक McLaren 720एस स्पाइडर स्पोर्ट्स कार से प्रेरित है। इस कार को खास हार्ड-टॉप के साथ बनाया गया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक ग्लास का उपयोग हुआ है। इसके अलावा लोगों को इस डिवाइस में लैदर पैनल मिलेगा। वहीं, कंपनी ने अब तक इस डिवाइस की लॉन्चिंग डेट और स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com