Washington: Prime Minister Narendra Modi addressing a joint meeting of Congress on Capitol Hill in Washington on Wednesday. PTI Photo by Kamal Kishore(PTI6_8_2016_000205A)

31 दिसंबर से हर नोट हो जाएगा रद्दी, सिर्फ कार्ड चलेगा

Washington: Prime Minister Narendra Modi addressing a joint meeting of Congress on Capitol Hill in Washington on Wednesday. PTI Photo by Kamal Kishore(PTI6_8_2016_000205A)

केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी की धोषणा किए जाने के बाद अब देश को कैशलेस ईकोनॉमी की तरफ ले जाने की कोशिशें भी की जा रही हैं। इसी कड़ी में अब गोवा 31 दिसंबर के बाद देश का पहला कैशलेस राज्‍य बन जाएगा।

यहां रहने वाले लोग 31 दिसंबर के बाद अपने जरूरत की हर खराब हो सकने वाली चीज को लोग बस मोबाइल का एक बटन दबाकर खरीद सकेंगे। उन्‍हें इसके लिए कैश पेमेंट नहीं करना होगा। गोवा के चीफ सेक्रेटरी आरके श्रीवास्‍तव के अनुसार जल्‍द ही खरीदी का पैसा ग्राहक के बैंक अकाउंट से डेबिट होने लगेगा। जानकारी के अनुसार गोवा को कैशलेस बनाने के लिए ग्राहक को को अपने मोबाइल से *99# डायल करना होगा इसके लिए जरूरी नहीं है कि उसके पास स्‍मार्टफोन हो। इसके बाद ग्राहक को बताए गए इंस्‍ट्रक्‍शन को फॉलो करना होगा जिससे लेनदेन की प्रक्रिया पूरी होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com