अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर तमाम नकारात्मक खबरों के बीच मोदी सरकार के लिए राहत की खबर आई है. जीएसटी कलेक्शन लगातार दूसरे महीने 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा है.
दिसंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 3 हजार 184 करोड़ रुपये रहा. इससे पहले नवंबर में जीएसटी कलेक्शन कुल 1,03,492 करोड़ रुपये रहा था. वहीं अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 95,380 करोड़ रुपये और सितंबर में 91,916 करोड़ रुपये था.
तुलनात्मक अध्ययन करें तो यह साफ होता है कि जीएसटी कलेक्शन में कुल 16 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. यह वृद्धि सालाना हिसाब से हुई है. अरुणाचल प्रदेश के जीएसटी कलेक्शन में 124 फीसदी उछाल है. दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा जहां 26 करोड़ का था, वहीं दिसंबर 2018 में कुल 58 करोड़ के पास पहुंच गया.
नगालैंड में 88 फीसदी जीएसटी कलेक्शन की बात सामने आई है. दिसंबर 2018 में 17 करोड़ जीएसटी कलेक्शन था, वहीं दिसंबर 2019 तक यह आंकड़ा बढ़कर 31 करोड़ के पास पहुंच गया. जम्मू और कश्मीर में करीब 40 फीसदी जीएसटी कलेक्शन की बात सामने आई है.