कांग्रेस के स्थापना दिवस पर राहुल ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि नोटबंदी लोगों के सर में दर्द कर दिया है। मोदी सरकार का सबसे खराब फैसला जिससे भारत के गरीब परेशान हो रहे हैं।
आपकों बता दें की मोदी ने कहा था कि मैं यज्ञ कर रहा हूं इसी पर राहुल ने आज कांग्रेस स्थापना दिवस पर कहा मोदी सरकार ऐसा यज्ञ कर रही है जिसमें गरीबों की बलि चढ़ रही है। राहुल ने तीखे सवाल भी खड़े कर दिए हैं कहा कि मोदी की पॉलिसी से देश में भय का माहौल पैदा हो गया है। राहुल ने कहा, नोटबंदी कर सरकार ने किसानों की कमर तोड़ दी। लेकिन इस मसले पर भी पूरी तरह विपक्ष एकजुट नहीं हो सका। कांग्रेस द्वारा बुलाई गई विपक्ष की बैठक में वाम दल, एनसीपी और जेडीयू शामिल नहीं हुए।
नोटबंदी के मुद्दे पर आठ विपक्षी दलों की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बड़े नोट अमान्य करने के निर्णय के 50 दिन गुजरने के बाद स्थिति में सुधार नहीं होने पर इस्तीफा देने की मांग की गई। राहुल गांधी ने खुद तो प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग नहीं की लेकिन जब उनसे ममता बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांगने के बारे में बार बार पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह ममताजी का सुझाव है। हम सुझाव का समर्थन करते हैं। यह पूछे जाने पर कि अगर प्रधानमंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया तब क्या कदम उठाएंगे, कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘हम उन पर इस्तीफा देने के लिए दबाव डालेंगे।’