गुजरात के बनासकांठा जिले में पिछले 10 दिनों से आतंक का पर्याय बने टिड्डियों के दल से फसल को व्यापक क्षति पहुंची है. अब टिड्डियों को मारने के लिए सरकार की ओर से दवा का छिड़काव कराया गया है. इससे भी किसानों की फसल को नुकसान हो रहा है.
टिड्डियों के आतंक से निजात दिलाने के लिए छिड़की गई दवा अब किसानों के लिए ही खतरा बन गई है. इसके कारण टिड्डियों के आतंक से कुछ हद तक राहत मिली, टिड्डियों की मौत भी हुई है, लेकिन किसानों के सामने एक नई समस्या खड़ी हो गई है.
टिड्डियों के मौत के बाद खेतों में ही पड़े होने के कारण अब दुर्गंध आने लगी है. इससे सांस लेने में दिक्कत हो ही रही है, साथ ही भूमि की उर्वरा शक्ति पर भी विपरीत प्रभाव पड़ने का अंदेशा है.
प्रशासन की ओर से किसानों को उन इलाकों में एक सप्ताह तक नहीं जाने की चेतावनी दी है, जिन इलाकों में दवा का छिड़काव किया गया है. प्रशासन की ओर से दवा के छिड़काव वाले इलाके के खेतों का चारा भी पशुओं को नहीं खिलाने की सलाह दी है. टिड्डियों के जिंदा रहने पर भी किसान परेशान थे और अब कुछ हद तक टिड्डियों से निजात मिली तब भी किसान परेशान हैं.