नोटबंदी पर पूरे देश में अफरातफरी जारी है। लोग नोट के लिए आज भी लाइन में ही खड़े हैं।
देश के नागरिकों को इंतजार है कि कब सरकार ऐसा ऐलान करेगी जिससे उनको राहत मिले। तो बता दें कि आपका इंतजार खत्म हो गया है। सरकार की तरफ से ऐसा बयान आया है जिसे पढ़कर आप खुशी से झूम उठेंगे। मंगलवार को वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा है कि 30 दिसम्बर के बाद भी पुराने नोट बदले जाएंगे। ये नोट RBI में बदले जा सकेंगे।
इससे पहले वित्त राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल सोमवार सुबह राजधानी एक्सप्रेस से आबूरोड पहुंचे। आबूरोड पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने केन्द्रीय मंत्री की आगवानी की। मंत्री अर्जुन मेघवाल के आबूरोड पहुंचने पर स्थानीय भाजपा पदाधिकारी अरुण परसरामपुरीया, यूआईटी अध्यक्ष सुरेश कोठारी, आबूरोड नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल सहित कई भाजपा पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से मंत्री का स्वागत किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal