12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद की शिक्षा अब सिर्फ कला, वाणिज्य, विज्ञान या चर्चित व्यवसायिक विषयों से स्नातक, परास्नातक या डिप्लोमा कोर्सेज तक ही सीमित नहीं रह गई है।
इसका दायरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन स्कूलों से लेकर कॉलेजों तक में नए और अनोखे कोर्सेज भी जुड़ते जा रहे हैं। साल 2019 तक की बात करें, तो बीते सात-आठ सालों में भारत समेत दुनिया के अलग-अलग देशों में ऐसे कई कोर्सेज शुरू किए गए हैं, जिनके बारे में जानकर आपको आश्चर्य हो सकता है। कहीं किसी देश की सरकार ने ये कोर्स शुरू किए हैं तो कहीं किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय ने।