पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया.

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीएए) का जिक्र करते हुए कहा कि लाखों गरीब, दलित आजादी के बाद अफगानिस्तान-बांग्लादेश-पाकिस्तान से जो आए उन्हें हमारी सरकार ने नागरिकता देने का काम किया.
अभी भी जो बाकी है, उनके समाधान के लिए हर भारतवासी प्रयास कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झूठी अफवाहों को लेकर लोग हिंसा न करें.
सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना हमारा दायित्व है. हर गरीब को घर, हर घर जल देना, हम चुनौतियों को चुनौतियां देने के स्वभाव से निकले हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 दशकों पुरानी बीमारी थी और हमें विरासत में मिली थी, लेकिन हमने इसे सुलझा दिया. इसपर सभी की धारणाएं चूर-चूर हुआ. रामजन्मभूमि का पुराना मामला शांतिपूर्ण तरीके से हुआ, दशकों से इसपर विवाद चल रहा था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal