पातालगंगा (महाराष्ट्र) शेयर बाजार से होने वाली कमाई पर टैक्स बढ़ सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान (एनआइएसएम) के नए कैंपस का उद्घाटन करते हुए यह संकेत दिया। एनआइएसएम बाजार नियामक सेबी की शैक्षिक पहल है।
यह संस्थान प्रतिभूति बाजार के लिए प्रशिक्षित पेशेवर तैयार करता है। सेबी इस संस्थान को निजी विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने का इच्छुक है। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि शेयर बाजार में लोग जितनी कमाई करते हैं, उस हिसाब से टैक्स नहीं भरते हैं।
सेबी को देखना चाहिए कि कैसे ऐसी कमाई को ज्यादा टैक्स के दायरे में लाया जा सकता है। साथ ही नियामक को फंड जुटाने के लिए अब नए तरीके खोजने चाहिए। फिलहाल एनआइएसएम में मुंबई के वाशी स्थित परिसर से अपना कार्य करता है, लेकिन मौजूदा आधारभूत ढांचा बढ़ती जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं है।
नया परिसर 70 एकड़ क्षेत्र में फैला है, जहां 5,000 छात्रों को शिक्षण देने की व्यवस्था की जा सकती है। यह पातालगंगा औद्योगिक टाउनशिप में रिलायंस इंडस्ट्रीज की विशाल यूनिट के पास स्थित है। अभी परिसर में करीब 1,000 आवासीय छात्रों के रहने की सुविधा है।
इस संस्थान पर सेबी ने 400 करोड़ रुपये का निवेश किया है। नियामक ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) से मान्यता लेने की पहल भी शुरू कर दी है।