मुंबई | बच्चों के रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स’ के छठे संस्करण में गायक जावेद अली, संगीतकार हिमेश रेशमिया और गायिका नेहा कक्कड़ के साथ निर्णायक के रूप में नजर आएंगे। ‘जश्न-ए-बहारा’, ‘गुजारिश’ और ‘कुन फया कुन’ जैसे गीतों के लिए पहचाने जाने वाले जावेदी अली इससे पहले ‘लिटिल चैम्पस’ के सीजन 4 में मेंटॉर और वर्ष 2012 में ‘सा रे गा मा पा’ की मेजबानी भी कर चुके हैं।
जावेद अली हैं एक्साइटेड
अली ने कहा, “मैं भारतीय टेलीविजन पर सबसे प्रसिद्ध गायन मंच से जुड़ने के लिए रोमांचित हूं। मैं इसके पहले के एक संस्करण में निर्णायक रह चुका हूं। तब मैं बच्चों की प्रतिभा देखकर अचंभित रह गया था। असाधारण बच्चों से घिरे रहने को मैंने अपना सौभाग्य माना था। यहां वापस आकर मैं खुश हूं। ”
नए सत्र का ऑडिशन 2 दिसम्बर को भुवनेश्वर से शुरू हो चुका है।
ऑडिशन भुवनेश्वर, गुवाहाटी, पटना, इंदौर, ग्वालियर, जयपुर, देहरादून, चंडीगढ़, लखनऊ, नागपुर, कोलकाता में हो चुका है और जल्द ही वडोदरा, दिल्ली और मुंबई सहित शेष शहरों में आयोजित किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal