नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिमी यमन पर सऊदी अरब के हवाई हमले में कई लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं।
अलमसीरा टीवी के हवाले से पार्सटुडे में प्रकाशित खबर के अनुसार सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने शनिवार को इब्ब प्रांत के फ़रउल अदीन क्षेत्र में मस्जिदों को निशाना बनाया जिसमें सात महिलाएं और दो बच्चे हताहत और कई अन्य घायल हो गए। सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने कई बार सनआ प्रांत के नहम क्षेत्र पर भी बमबारी की।
यह एेसी स्थिति में है कि जब यमन की सेना और स्वयंसेवी बलों ने जवाबी कार्यवाही करते हुए सऊदी अरब के दक्षिण पश्चिम में तीन सऊदी नागरिकों को मार गिराया।
इसी तरह अलमख़रज़क़ सैन्य छावनी में दो और जीज़ान की अलहमरा सैन्य छावनी में एक सऊदी सैनिक के मारे जाने की सूचना है। यमनी बलों ने अपने राॅकेट हमलों में सऊदी सैनिकों की दो गाड़ियों को भी ध्वस्त कर दिया।