मुंबई: नोटबंदी का असर बाजार पर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। कभी शेयर मार्केट क्रैश हो रही तो कभी रुपया डूब रहा है।
वहीं गुरुवार को अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रूपया 13 पैसे नीचे खुलने के बाद जल्द ही संभल गया और दो पैसे नीचे रहकर 68.40 रूपये प्रति डालर के भाव पर बोला गया। कारोबार की शुरआत में यह 13 पैसे नीचे खुलकर 68.51 रूपये प्रति डालर पर बोला गया। शुरआती एक घंटे के कारोबार में यह 68.52 से लेकर 68.38 डालर प्रति रूपये के दायरे में घटबढ़ के बाद 68.40 रूपये प्रति डालर पर रहा। बुधवार के कारोबार में डालर- रूपये की विनिमय दर 68.38 रपये प्रति डालर पर बंद हुई थी। विदेशी बाजारों में अमेरिकी डालर आमतौर पर मजबूती में रहा। जापानी येन के मुकाबले यह साढे नौ माह की उंचाई पर पहुंच गया। तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक के कल कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती पर सहमत होने के बाद दाम में मजबूती का रख बन गया। इससे मुद्रास्फीति बढऩे और अमेरिका में बॉंड प्राप्ति बढऩे की उम्मीद से डालर में मजबूती आई।