आदमी कब सुर्खियों में आ जाए पता ही नहीं चलता। हम बात कर रहे है ईंट भट्टे पर काम करने वाले एक पिता की जिसका वीडियो आजकल सुर्खियों में है। दरअसल, ‘बाप-बेटी’ की यह जोड़ी ‘टिकटॉक’ पर काफी पॉपुलर है।
उनका ताजा विडियो सोशल मीडिया पर छा चुका है, जिसमें वो आमिर खान की फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ के गीत ‘तू मेरा दिल तू मेर जान…’ पर बेटी के साथ एक्ट कर रहे हैं।
इस विडियो को ट्विटर यूजर @mihirmodi ने 13 दिसंबर को शेयर किया था। विडियो को 77 हजार से अधिक व्यूज और 6 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग उनके इस ट्वीट को काफी री-ट्वीट भी कर रहे हैं।ईंट भट्टे पर काम करने वाले शख्स का नाम संतोष रोकड़े है। उन्होंने टिक टॉक पर अपना अकाउंट बनाया हुआ है। जहां उन्हें 5 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।