जेएनएन, लोहारू (भिवानी)। हरियाणा पुलिस ने मोटरसाइकिल पर जा रहे दो युवकों से 19 लाख रुपये से अधिक की राश्ाि बरामद की है। ये दो हजार अौर सौ रुपये की करेंसी हैं। दोनों युवक कमीशन लेकर पुराने नोटों काे नई करंसी में बदलने की फिराक में घूम रहे थे। दाेनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। इस बारे में आयकर विभाग को भी दे दी गई है।
आसीआईए इंचार्ज रवींद्र सिंह ओर उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार गांव ढाणी टोडा के नजदीक मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पकड़ा। उनकी तलाशी लेने के बाद उनके पास से 19 लाख 10 हजार रुपये बरामद की गई। पकड़ी गई करंसी में दो-दो हजार रुपये के 700 नए नोट तथा पांच लाख दस हजार रुपये की करेंसी 100-100 रुपये के नोटों के रूप में है।
पुलिस ने 19 लाख 10 हजार रुपये की राशि जब्त कर ली है तथा इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है। भिवानी सीआईए इंचार्ज रवींद्र कुमार ने बताया कि उन्हें ढिगावा-लोहारू के आस पास बड़े पैमाने पर नई करेंसी को कमीशन पर बदलने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद गांव ढाणी टोडा के नजदीक एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को काबू किया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों खेड़ी जगबीर बूरा और राजस्थान के पिलानी अजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि राजस्थान की सीमा के साथ लगते लोहारू क्षेत्र में कमीशन पर नोट बदलने की धंधा जाेरों पर चल रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कमीशन लेकर पर करंसी बदलने वालों के होश उड़ गए हैं।