नीबू के इन चमत्‍कारी फायदों के बारे में जानेंगे, तो करेंगे रोज इस्तेमाल…

नई दिल्ली: नींबू से विटामिन-सी मिलता है। यह तो आप सभी जानते ही होंगे। लेकिन इसके अलावा भी नींबू आपके लिए काफी फायदेमंद और चमत्‍कारी साबित हो सकता है।

img_20161224113840अगर आप भी अनजान हैं नींबू के इन बेहतरीन फायदों से तो हम आप को बताएंगे क्‍या क्‍या चमत्‍कार छुपे है नीबू में।
-नींबू आपका मोटापा कम करने में बेहद कारगर साबित होता है। गरम पानी में नींबू और शहद जहां मोटापा कम करेगा वहीं आपको भरपूर एनर्जी भी देगा। इतना ही नहीं यह आपके शरीर के आंतरिक अंगों की सफाई में बहुत उपयोगी साबित होता है।
-नींबू के रस के साथ सेंधा नमक मिलाकर पीने से आपको किडनी स्टोन से छुटकारा मिल सकता है। वहीं नींबू का छिलका पीसकर माथे पर लेप लगाने से मइग्रेन के दर्द में राहत मिलती है।
-नींबू के बीजों को पीसकर सिर पर लगाने से गंजापन दूर होता है और नए बाल उगने लगते हैं। इसके अलावा किसी प्रकार का घाव हो जाने पर नींबू के रस को बादाम के तेल के साथ मिलाकर लगाना बहुत फायदेमंद होता है।
-चंदन और नींबू के रस के लेप को चेहरे पर लगाने से मुहांसे तो दूर होते ही है साथ ही आपका चेहरा साफ बेदाग और चमकदार हो जाता है। नींबू के रस को बेसन के साथ चेहरे पर लगाने से रंग में भी निखार आता है।
-नींबू का रस ब्लडप्रशर को कंट्रोल में रखने में मदद करता है। गरम पानी में नींबू निचो़ड़कर पीने से गले की खराबी दूर होती है। साथ ही अगर किसी जहरीले जीव-जन्तु ने काट लिया हो तो वहां नींबू का रस लगाने से जहर का असर नहीं होता।
-पेट में गैस बनना या अपचा होने जैसी समस्याओं में भी नींबू पानी पीना बेहद कारगर होता है। इसके साथ काले नमक का प्रयोग करना काफी लाभ देता है।
-दांतों का पीलापन हटाने के लिए नींबू को काटकर नमक के साथ दांतों पर रगड़ना बहुत असरकारक होता है। इससे दांतों का पीलापन कम होता है और दांत चमकने लगते हैं।
-दाद या खुजली होने पर नींबू के रस में नौसादर को पीसकर लगाने से यह समस्या समाप्त हो सकती है। यह त्वचा संबंधी रोगों की विकृतियों को खत्म करने में सहायक होता है।
-मसूढ़ों में परेशानी होने पर भी नींबू आपकी मदद कर सकता है। मसूढ़ों से खून रिसने पर नींबू का रस लगाने से आराम मिलता है और मसूढ़े ठीक होते हैं।
-नाखूनों पर नींबू रगड़ने से वे साफ मजबूत और चमकदार बनते हैं। अगर आपको कोहनी या हाथों का कालापन कम करना है तो आप नींबू रगड़कर इसे भी साफ कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com