डिश टीवी और एयरटेल डिजिटल टीवी का होगा विलय: सूत्र

एयरटेल डिजिटल और डिश टीवी के विलय का रास्ता साफ हो गया है। इस विलय के डिश टीवी देश की सबसे बड़ी डीटीएच कंपनी बन जाएगी। बता दें कि इस वक्त टाटा स्काई देश की सबसे बड़ी डीटीएच कंपनी है।

रिपोर्ट के मुताबिक भारती एयरटेल की डायरेक्ट-टु-होम (DTH) यूनिट एयरटेल डिजिटल TV, प्राइवेट इक्विटी फर्म वॉरबर्ग पिंकस और एस्सेल ग्रुप की डिश TV तीनों कंपनियां समझौते के लिए राजी हो गई हैं। हालांकि विलय की रकम का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

बता दें कि एयरटेल ने साल 2017 में भारती टेलीमीडिया में 20 फीसदी शेयर 350 डॉलर यानी 34 करोड़ डॉलर वॉरबर्ग पिंकस को बेचा था। सूत्रों का कहना है कि इस विलय के बाद भी कंपनी का निवेश जारी रहेगा।

एयरटेल डिजिटल टीवी और डिश टीवी के मर्जर की चर्चा इसी साल मार्च से ही है जब रिलायंस जियो ने हाल ही में देश की दो सबसे बड़ी केबल टीवी कंपनियां- डेन केबल नेटवर्क और हैथवे केबल एंड डाटाकॉम में प्रमुख हिस्सेदारी खरीदी थी। इस विलय के पीछे की रणनीति यह है कि विलय के बाद रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर दी जा सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com