नई दिल्ली: गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि वह बीजेपी के विरोधी नहीं हैं, न ही सपा, बीएसपी का विरोध करने आए हैं।
हार्दिक का कहना है कि मोदी विरोध हमेशा चलेगा क्योंकि, पीएम ने गुजरात में पटेलों की पिटाई करवाई। इसमें 13 जवान युवकों की प्रदर्शनो में मौत हो गई, पुलिस ने घरों में घुसकर पटेलों को पीटा। बिरादरी के कार्ड से मंडल कमिशन की बात लखनऊ में किसानों के मुद्दों पर बुलाई गई पंचायत में हार्दिक ने बिरादरी कार्ड भी चला। मंडल कमिशन का जिक्र करते हुए बची हुई सिफारिशों को भी लागू करने की मांग रखी।
हार्दिक ने कहा कि कुर्मी, जाट और गुर्जर एक ही वंशज की संतानें हैं। इन्हें टांग खिंचाई के बजाय साथ आना चाहिए। हृदय परिवर्तन के साथ सत्ता बदेलगी। ताकत मिलेगी तो दबंगई भी चलेगी। वह तन, मन, गन और धन से बिरादरी के साथ हैं। हार्दिक मुसलमानों को भी खुद से जुड़ने की बात भी मंच से रखी। नोटबंदी से कुछ नहीं होने वाला हार्दिक ने कहा कि नोटबंदी से कुछ होने वाला नहीं है। हर आदमी और दल भ्रष्टाचार का विरोधी है।
भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का तरीका बदल दिया है। नोटबंदी से गांव का गरीब किसान परेशान हैं। मोदी का मॉडल गुजरात को कर्जदार बना रहा है। आने वाले दिनों में देश भी कर्जदार बनेगा। टीवी वाले दिखाते हैं कि गुजरात के गांवों में 24 घंटे बिजली आती है, लेकिन मेरे चाचा रात में तीन बजे खेत में जाते हैं, क्योंकि दिन में बिजली आती ही नहीं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश कटियार, जदयू की प्रदेश उपाध्यक्ष गीता कटियार, बीजेपी के स्थानीय पार्षद सूरज वर्मा भी मौजूद रहे।