नई दिल्ली: दुनियाभर में एक से बढ़कर एक खतरनाक ब्रिज हैं, जिन पर गुजरने से लोगों को डर लगता है। ऐसा ही एक खतरनाक ब्रिज पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हैं, जिसका नाम आलम ब्रिज है।
गिलगिट नदी पर बना ये ब्रिज गिलगिट को बाल्टिस्तान से जोड़ता है। इसके बाद ये रास्ता सिंधु नदी से होता हुआ हिंदुकुश और काराकोरम तक जाता है।300 मीटर लंबा ये सस्पेंशन ब्रिज लकड़ी और वायर से बना है। इसे 1978 में चीनी और पाकिस्तानी इंजीनियर्स ने बनाया था। लकड़ी से बने होने की वजह से ये सस्पेंशन ब्रिज बेहद ही खतरनाक दिखाई देती है। छोटी-मोटी गाड़ियां भी गुजरती हैं, तो ये ब्रिज हिलने लगता है। जब तक गाड़ियां क्रॉस नहीं कर जातीं, तब तक गाड़ी में बैठे लोगों की सांस हलक में अटकी रहती है। इस कारण से लोकल अथॉरिटी ने यहां चलने की स्पीड लिमिट रखी है। वहीं, 20 टन से भारी ट्रकों को गुजरने की इजाजत नहीं है।