स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। हम अपनी कई छोटी-बड़ी जरूरतों के लिए अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। चाहे कैब बुक करना हो, रेलवे रिजर्वेशन करना हो, फूड ऑर्डर करना हो या फिर मूवीज देखना हो, हमारा स्मार्टफोन हमारी इन सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है।
सोशल मीडिया और वेब ब्राउंजिंग के अलावा अब स्मार्टफोन के द्वारा हम मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाओं का भी आनंद ले रहे हैं। ऐसे में स्मार्टफोन की सुरक्षा हमारे लिए टॉप प्रायरिटी बन गया है। पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन हैकिंग जैसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
हैकर्स और जालसाज एंड्रॉइड यूजर्स को हमेशा टारगेट करते रहते हैं। हाल ही में एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसमें बैंक फ्रॉड के जरिए कई यूजर्स के बैंक अकाउंट खाली किए गए हैं।
नार्वे की एक सिक्युरिटी फर्म ने एंड्रॉइड फोन के एक ऐसे बग का पता लगाया है, जिसकी मदद से हैकर्स यूजर्स को टारगेट करके बैंक अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं।