देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने उपभोक्ताओं के लिए नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। अब उपभोक्ताओं को नए प्लान के तहत वॉयस और डाटा की सेवा इस्तेमाल करने के लिए पहले की तुलना में अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी।
वहीं, यूजर्स इन रिचार्ज पैक को 3 दिसंबर से रिचार्ज करा सकेंगे। बीते महीने जियो, एयरटेल और वोडा-आइडिया ने टैरिफ प्लान की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया था।
साथ ही वोडा-आइडिया ने अब तक का सबसे सस्ता 19 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी पेश किया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, डाटा और दो दिन की वैधता मिलेगी।
कंपनी ने दावा किया है कि उपभोक्ताओं को प्रीपेड प्लान में हाई स्पीड डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। तो आइए जानते हैं वोडा-आइडिया के नई कीमत वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को किस तरह की सुविधाएं मिलेंगी…
कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 49 और 79 रुपये वाले प्लान पेश किए हैं। ग्राहकों को 48 रुपये के पैक में 38 रुपये का टॉक टाइम, 100 एमबी डाटा और 28 दिनों की वैधता मिलेगी।
दूसरी तरफ 79 रुपये वाले प्लान में कंपनी उपभोक्ताओं को 64 रुपये का टॉक टाइम, 200 एमबी डाटा और 28 दिनों की समय सीमा देगी।