सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे दिन भी लगातार तेजी देखी गई। बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी ने शुरुआती कारोबार के दौरान ही रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाया। सेंसेक्स ने मंगलवार को सुबह के कारोबार के दौरान 41,120.28 का स्तर छुआ वहीं निफ्टी ने भी 12,132.45 का नया रिकॉर्ड बनाया। सोमवार को सुभाष चंद्रा ने जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइज लिमिटेड (ZEEL) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था और इसके शेयर आज 7.98 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए।
खबर लिखे जाते समय बीएसई का सेंसेक्स 177.28 की तेजी के साथ 41,066.51 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई का निफ्टी 41.20 की बढ़त के साथ 12,114.95 के स्तर पर था। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 23 बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए वहीं, निफ्टी50 में शामिल 50 कंपनियों में से 37 हरे निशान में और 13 लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई उनमें यस बैंक (2.43 फीसद), टाटा स्टील (1.45 फीसद), ओएनजीसी (1.22 फीसद), आईसीआईसीआई बैंक (1.15 फीसद) और हिंडाल्को (1.13 फीसद) शामिल रहे।
वहीं, ZEEL के अलावा जिन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखी गई उनमें INFRATEL (5.48 फीसद), भारती एयरटेल (2.67 फीसद), ग्रासिम (1.33 फीसद) और नेस्ले इंडिया (1.07 फीसद) शामिल हैं। सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें तो निफ्टी मीडिया को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ धीरज रेल्ली के अनुसार, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दिसंबर 2018 में निफ्टी का लक्ष्य 12400 तय किया था और अब यह करीब है। भारतीय बाजार को लेकर विदेशी संस्थागत निवेशक उत्साहित हैं और उन्होंने 25 नवंबर तक 18,200 करोड़ रुपये का निवेश किया है।