महाराष्ट्र की सियासत में नजारा पल-पल बदल रहा है। अभी यह ठीक-ठीक नहीं मालूम कि किसके पास कितने विधायक हैं। फिलहाल सबसे बड़ा सवाल ये है कि देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने शपथ तो ले ली लेकिन उनके पास 145 विधायकों का समर्थन है मौजूदा हालात को देखें तो ऐसा नहीं लगता।
ताजा आंकड़ें देखें जो भाजपा के पास 105 के विधायक, निर्दलीय और छोटे दलों के 14 विधायकों को मिलाकर कुल 119 विधायक हो गए। सुबह अजित पवार के साथ एनसीपी के 11 विधायक गए थे। अब इनमें से छह शरद पवार के पास वापस आ गए हैं और उन्होंने कहा कि हमें तो कुछ पता ही नहीं था हमें तो अचानक पकड़ कर राजभवन ले गए।
ऐसे में अजित पवार के पास अब बच गए पांच विधायक। इन पांच को अगर 119 के साथ जोड़ दें तो संख्या होती है 124 और बहुमत का आंकड़ा है 145. ऐसे में भाजपा को 20 विधायकों की जरूरत है और वह कहां से लाएगी शायद किसी को नहीं पता।
शनिवार सुबह तक अजित पवार के साथ एनसीपी के 11 विधायक गए थे। अब इनमें से छह विधायक शरद पवार के पास वापस आ गए हैं। इन विधायकों का कहना है कि उन्हें कुछ मालूम नहीं था, उन्हें अचानक पकड़कर राजभवन ले जाया गया।