उत्तर प्रदेश में योगी सरकार गायों की रक्षा के लिए अपनी गंभीरता दिखाने के लिए एक और नया कदम उठाने जा रही है. अयोध्या में गायों को अब कोट पहनाया जाएगा. उन्हें ठंड से बचाने के लिए राम की नगरी अयोध्या में यह पहल की जाएगी. अयोध्या की एकमात्र सरकारी गौशाला में गायों को काऊ-कोट पहनाकर ठंड से बचाया जाएगा. इसके लिए अयोध्या नगर निगम व्यवस्था करने में जुट गया है.

इस नई शुरुआत के पहले चरण में जिले में 300 काऊ कोट जुटाए जाएंगे. साथ ही गोशालाओं में ठंड भगाने के लिए अलाव जलाए जाएंगे. काऊ शेड में मोटे पर्दे भी लगाए जाएंगे. बैंसिंह इलाके में बनी इस गोशाला में 300 गायों और बछड़ों के लिए काऊ कोट की व्यवस्था की जा रही है.
अयोध्या के नगर आयुक्त डॉ. नीरज शुक्ला ने कहा, ‘रामनगरी अयोध्या में गायों को ठंड से बचाने के लिए उम्दा इंतजाम किए जा रहे हैं. यहां की बैसिंह स्थित गौशाला में गाय को ठंड से बचाने के लिए काऊ कोट के इंतजाम किए जा रहे हैं. यह व्यवस्था दो-तीन चरणों में लागू होगी.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal