कुछ ही सप्ताह पहले की बात है जब फेसबुक पर एक पोस्ट नजर आईं। इसमें कहा गया कि सीएनएन ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की। जिसमें सिल्वेस्टर स्टेलॉन की मौत का दावा किया गया। बताया गया कि स्टेलॉन ने खुदकी जान ले ली है। और तो और इसके साथ एक फोटो भी शेयर किया गया जिसमें स्टेलॉन की डेड बॉडी दिखाई गई। चूंकि हवाला सीएनएन की ओर से दिया गया तो किसी ने भी इस पर शक भी नहीं किया। सभी लोग अपने चहेते सितारे ‘रेम्बो’ की जाने की खबर सुनकर दुखी हो गए।
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब किसी सेलेब्स को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे दी गई हो। इससे पहले माइली साइरस, जेडन स्मिथ, एंजेलिना जॉली के अलावा इंग्लैंड की महारानी को लेकर भी इस तरह की अफवाहें उड़ाई जा चुकी है। बहरहाल जब इस पूरे मामले का भांडाफोड़ हुआ तो लोगों ने यह सोचना शुरू कर दिया कि कहीं स्टेलॉन खुदको खत्म करने की योजना तो नहीं बना रहे हैं।
कारण कि स्टेलॉन ने बीते कुछ दिनों में इंस्टाग्राम पर ऐसी कुछ तस्वीरें शेयर की थी जो अब से पहले किसी के साथ भी साझा नहीं की गई। वैसे आपको बता दें कि स्टेलॉन अभी जीवित हैं। बिल्कुल स्वस्थ हैं। यह और बात है कि इन दिनों वो अपने सोशल मीडिया अकाउंड पर ज्यादा एक्टिव हैं। हमेशा ही ऐसा नहीं होता जैसा एंजेलिना और ब्रैड पिट के साथ हुआ था। जानकारी के मुताबिक दोनों के तलाक की चर्चा बहुत पहले सोशल मीडिया पर शुरू हो गई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal