Hrithik Roshan की फिल्म ‘काबिल’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर की शुरुआत रितिक के बेहतरीन डायलॉग के साथ हो रही है।
इसमें रितिक के साथ यामी की जबरदस्त केमेस्ट्री आपका दिल छू जाएगी। संजय गुप्ता के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म में रितिक और यामी दिव्यांग का रोल प्ले करेंगे। हाल ही में रितिक ने ट्विटर पर फिल्म के नए पोस्टर्स शेयर किए। दोनों में रितिक के साथ यामी भी नजर आईं। पोस्टर्स में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। आपको बता दें कि जनवरी 2017 में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों में एक नाम रितिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ का भी है।
पहले ‘काबिल’ और ‘रईस’ दोनों ही फिल्में गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी 2017 को रिलीज होने वाली थी। मगर बाद में दोनों ही फिल्मों के मेकर्स ने तय किया है कि उनकी फिल्म एक दिन पहले यानी 25 जनवरी को ही रिलीज हो। ‘काबिल’ में रितिक और यामी के साथ रोहित रॉय और रोनित रॉय नजर आएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal