क्या आपने एक भैंसे की कीमत 14 करोड़ रुपये सुनी है ? क्या आपने ये भी सुना है कि भैंसा दूध पीता है, काजू-बादाम खाता और मक्खन भी चट कर जाता है. और हां, इसके मालिक को इसकी खुराक पर महीने में डेढ़ लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं. अब आप सोच रहे होगें कि आखिर ये कैसा भैंसा है ? तो जान लीजिए ये बिल्कुल सच है. कोई बढ़ा चढ़ाकर भैंसा के बारे में नहीं बताया गया है. अगर जानना ही चाहते हैं तो तो हम बता देते हैं अजमेर में आयोजित पुष्कर मेला की बाबत.
यहां खरीद बिक्री के लिए लाये गये सैकड़ों मवेशियों से अलग एक भैंसे की विशेष रूप से चर्चा रही. ‘मुर्रा’ नस्ल के भैंसे ने हजारों लोगों को अपनी ओर खींचने पर मजबूर कर दिया. मेले में पांच हजार जानवरों के बीच ‘भीम’ नाम के भैंसे को लाया गया. भीम के आते ही लोग दांतों तले अंगुली दबाने के मजबूर हो गये. जोधपुर से आये भीम के मालिक ने इसकी कीमत 14 करोड़ लगाई. इतना सुनना था कि लोग अचंभित होकर उछल गये. पिछले साल भीम की कीमत 12 करोड़ थी और वजन 1200 किलोग्राम. लेकिन इस बार ‘भीम’ का वजन बढ़ने के साथ उसकी कीमत भी बढ़ गई. इस बार भैंसे का वजन 1300 किलोग्राम था. और पिछले साल की तुलना में कीमत बढ़कर 14 करोड़ हो गई. मतलब 100 किलो के बदले 2 करोड़ की बढ़ोतरी. तो क्या ऐसा कभी आपने मोल भाव देखा होगा ?