दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर केंद्र और दिल्ली सरकार आमने-सामने है. इस बड़ी समस्या पर संसद में बहस भी होने वाली है. इससे पहले केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बातचीत में कहा कि प्रदूषण दुनियाभर के लिए एक बड़ी समस्या है और ज्यादातर शहरों में कम-ज्यादा प्रमाण में है. लोग इस समस्या का सामना कर रहे हैं. जावड़ेकर इन दिनों इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदूषण चार कारणों से होता है एक वाहन या यातायात की वजह से, दूसरा उद्योग की वजह से, तीसरा धूल की वजह से और चौथा कचरे के जलाने या पराली जलाने की वजह से. लेकिन दिल्ली में एक भौगोलिक फैक्टर भी है जिसकी वजह से प्रदूषण अधिक फैलता है. दिल्ली की रचना कटोरे जैसी है. इस वजह से हवा जाती है और अगर 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा नहीं रहे तो प्रदूषण जम जाता है.
उन्होंने कहा, ”मेरे घर में पिछले 8 साल से स्कूटी है. मैं उसका इस्तेमाल रोजमर्रा के कामकाज को निपटाने में करता हूं. मैं बाजार जाता हूं तो स्कूटी लेकर जाता हूं. घर के लोग इलेक्ट्रिक स्कूटी का इस्तेमाल करते हैं.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal