चीनी मानते हैं पाकिस्तान को एशिया का सबसे प्रभावशाली देशः सर्वे

china-defends-pakistan-after-modis-mothership-remark-says-pak-is-all-weather-friend_1476704361चीन ने पाकिस्तान को एशिया का सबसे प्रभावशाली देश बताया है और अमेरिका की तुलना में पाकिस्तान को काफी पसंद किया गया। वहीं, जापान, वियतनाम और दक्षिण कोरिया में बीजिंग को निगेटिव रेटिंग दी गई है।
 चीनी मीडिया द्वारा कराए वैश्विक ऑनलाइन सर्वेक्षण के नतीजों में 2016 में चीन की अंतरराष्ट्रीय छवि और प्रभाव पर ऑनलाइन सर्वे में भाग लेने वाले लोगों में 70 फीसदी से ज्यादा लोगों ने माना कि चीन एक महान शक्ति के रूप में आर्थिक क्षमता को हासिल कर लिया है और 44 से फीसदी से ज्यादा लोग सोचते हैं कि चीन एशिया में सबसे ज्यादा प्रभावशाली देश बन जाएगा और अमेरिका को पीछे छोड़ देगा।
यह सर्वे ग्लोबल टाइम्स से संबंध एचयूएक्यूआईयू.कॉम पर ऑनलाइन किया गया है। इस सर्वे में रूस, अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, ब्राजील, जर्मनी केन्या और ऑस्ट्रेलिया समेत 16 देशों के 18 साल से ऊपर 16712 लोगों ने हिस्सा लिया। सर्वे में भारत को शामिल नहीं किया गया है। 
सोमवार को ग्लोबल टाइम्स के वेब संस्करण में जारी सर्वे रिपोर्ट में कहा गया कि चीन के अनुकूल राय के बीच पाकिस्तान को पहले नंबर दिया है। यानी चीन में ज्यादातर लोगों का कहना है कि पाकिस्तान एशिया का सबसे प्रभावशाली देश है। बहरहाल, 56.7 फीसदी जापानियों और 52.2 फीसदी वियतनामियों ने कहा कि वे चीन को पसंद नहीं करते हैं जबकि दक्षिण कोरिया के 35.8 लोगों को चीन से नफरत है

‘चीन अगले 10 वर्षों में अमेरिका को छोड़ेगा पीछे’

2015 की तुलना में इस वैश्विक राय में 25.5 फीसदी का इजाफा हुआ है। आपके विचार जानने के लिए एक सवाल पर किस क्षेत्र में चीन ने एक महाशक्ति का दर्जा हासिल कर लिया? सर्वे में हिस्सा लेने वाले 70.3 फीसदी लोगों का जवाब था ‘आर्थिक दक्षता’ के क्षेत्र में, 32 फीसदी से ज्यादा लोगों ने माना ‘सैन्य दक्षता’, 32.6 फीसदी लोगों ने राजनीतिक और कूटनीतिक प्रभाव और 21.7 फीसदी लोगों ने सांस्कृतिक प्रभाव को अपना जवाब बनाया।
विदेशी भागीदारों में 31.8 फीसदी लोगों का मत चीन के पक्ष में गया हालांकि उसके चाहने वालों में पिछले वर्ष की तुलना में 5.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गर्ठ है। सर्वे में 56.6 फीसदी से ज्यादा लोगों ने अमेरिका को सबसे प्रभावशाली देश कहा है और इस फेहरिस्त में 22.7 फीसदी के साथ चीन दूसरे नंबर पर और 10.1 फीसदी के साथ रूस तीसरे नंबर पर है।
हालांकि 44.6 फीसदी लोगों का मानना है कि चीन अगले 10 वर्षों में एशिया में मामलों को निपटा कर सबसे ज्यादा प्रभावशाली देश बन जाएगा और इस मामले में वह अमेरिका को पीछे छोड़ देगा।
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com