मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल धनुष की आगामी फिल्म ‘वीआईपी 2’ के साथ दो दशक बाद तमिल फिल्म उद्योग में वापसी के लिए उत्साहित हैं. काजोल ने ट्विटर पर फिल्म की शूटिंग के पहले दिन की एक झलकी साझा की.
उन्होंने लिखा, “आखिरकार फोटोशूट का पहला दिन. 20 साल बाद तमिल उद्योग में वापसी. एक नई टीम.” बॉलीवुड फिल्म ‘दिलवाले’ में नजर आ चुकीं काजोल ने धनुष और अभिनेत्री सौंदर्या के साथ खुद की एक तस्वीर भी साझा की‘वीआईपी 2’ रजनीकांत की बेटी सौंदर्या द्वारा निर्देशित है. काजोल इससे पहले तमिल फिल्म ‘मिंसारा कानावु’ में नजर आ चुकीं हैं. इसमें अरविंद स्वामी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आए थे.