छह महीने से लापता पिता की तलाश कर रही पुत्री ने अपने पिता की गुमशुदगी की शिकायत थाने में की है। ग्राम पंचायत साल्हेभाट के आश्रित ग्राम खल्लारी से पुलिस थाना पहुंची धनेश्वरी मंडावी (20) ने शिकायत में पुलिस को बताया कि 26 जून 2016 की सुबह उसके पिता घर में बिना किसी को कुछ बताए कहीं चले गए हैं। रिश्तेदारों व पहचान वालों के घर पता तलाश करने पर भी उनका कहीं पता नहीं चल सका है। धनेश्वरी ने बताया कि वह अपने पिता चमर सिंह मंडावी (50) व छोटे भाई आशाराम मंडावी के साथ रहती थी। कृषि कार्य कर जीवनयापन कर रहे थे। धनेश्वरी ने बताया कि 25 जून की रात हम तीनों खाना खाकर सो गए थे। सुबह चार बजे जब मैंने उठकर देखा तो मेरे पिता अपने कमरे में नहीं थे। जिसके बाद वह दिनभर घर नहीं लौटे।